मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब तक भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन अब उम्मीदवार के लिए विधायक ममतेश शाक्य के नाम की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया से लेकर सियासी जगत में उनके नाम की चर्चा हो रही है। कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा से विधायक ममतेश शाक्य का नाम पर मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में चल रहा है। भाजपा पदाधिकारी भी दबी जुबान में उनका नाम ले रहे हैं, लेकिन पार्टी कमान की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई। ममतेश शाक्य मूलरूप से मैनपुरी के ही रहने वाले हैं। वो विकास खंड जागीर के नगला हरीराम के रहने वाले हैं। लोगों का तर्क है कि जिले में शाक्य मतदाता अधिक हैं, इसलिए पार्टी ममतेश शाक्य पर दांव लगा सकती है, लेकिन बिना पार्टी की घोषणा के कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। शुक्रवार को भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में जिले के एक वरिष्ठ नेता का नाम तेजी से चल रहा था। उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीद लिया था। हालांकि भाजपा के नेतृत्व की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई थी। शनिवार को फिर एक बार गैर जनपद के एक नेता का नाम उम्मीदवार के रूप में सामने आया तो समर्थकों के चेहरे के रंग उड़ गए। हालांकि इस उम्मीदवार के नाम के संबंध में भी कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया हो रहा है। 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। वहीं सपा ने यहां से मुलायम सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






