मेरठ। जनपद के दौराला क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय के दो युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद युवती की अश्लील वीडियो उसके पति को भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई तो आरोपी पक्ष ने युवती की इज्जत की बोली लगा दी। इस पर युवती के परिजनों ने आरोपी युवकों को पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी, दौराला सीओ ने मामला शांत कराकर गांव में पीएसी तैनात कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दूसरे समुदाय के दो युवकों ने एक साल पहले गांव की युवती से दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोप है कि दोनों युवक युवती को अश्लील वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। कुछ दिनों पहले युवती की शादी हो गई। आरोपी युवकों ने अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया। इससे युवती की शादी टूट गई और उसका पति उसे मायके छोड़ गया। रविवार शाम युवती के परिजनों व आरोपी युवकों के परिजनों के साथ ग्राम प्रधान के आवास पर पंचायत हुई। पंचायत में कोई निर्णय नही हो पाया। सोमवार को फिर से पंचायत हुई। इस दौरान आरोपी युवकों के परिजनों ने युवती के परिजनों को ढाई लाख रुपये देने की पेशकश की। इस पर युवती के परिजन भड़क गए और उन्होंने आरोपी युवकों के साथ मारपीट कर दी। गांव में सांप्रदायिक झगड़े की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, सीओ दौराला जितेन्द्र सरगम, दौराला एसओ रितेश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। किसी तरह लोगों को शांत कराया। पीड़ित युवती ने गांव निवासी फुरकान व परवेज पर जबरन दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो व फोटो के बल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए दौराला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है। रविवार को भी गांव में तनाव के चलते पीएसी तैनात है। गांव में दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए दो दिनों से पंचायत चल रही थी। इसकी सूचना पुलिस को नही थी। सोमवार को पंचायत में युवती की अस्मत की बोली लगाई गई तो मामला बिगड़ गया। दोनों समुदाय के लोग-आमने सामने आ गए। घटना के बाद गांव में माहौल गर्म है। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार कर गांव से निकालने की मांग की है। घटना से सभी ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ हैं। पंचायत के दौरान हुए झगड़े की सूचना पर दौराला पुलिस ने तत्परता दिखाई। पुलिस को देख भगदड़ मच गई। पुलिस ने लोगों को शांत कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस यदि इस मामले में गांव में पहुंचने में देर करती तो बड़ा बवाल हो सकता था। युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में दोनों पक्ष शांत हैं। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






