राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक बच्चे की लाश बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चा 11 मार्च से ही गायब था, जिसके बाद परिवार ने कई जगह पर उसकी तालाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. रविवार को उसका शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस की जांच शुरू है लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दरअसल करावलनगर इलाके के रहने वाले देवेंद्र का 12 साल का बेटा निशांत 11 मार्च को अचानक लापता हो गया. देंवेंद्र ने उसे कई जगह ढूंढा लेकिन निशांत का कुछ पता नहीं चला. देवेंद्र ने बेटे की गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस ने शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस बीच शुक्रवार शाम पुलिस को करावल नगर टोल टैक्स के पास नाले में लाश मिलने की सूचना मिली. इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई. मौके पर पंहुचे परिजनों की तलाश उस वक्त खत्म हो गई जब बोरे में मिली लाश की पहचान निशांत के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि निशांत की गला दबा कर हत्या की गई है और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में बंद कर फेंका दिया गया है. निशांत के पिता देवेंद्र के घर पास ही जूस की शॉप चलाते हैं. बेटे की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का आरोप है कि निशांत को घर से कोई बुलाकर ले गया था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इस बात का पता कर रही है कि शव किसने फेंका और निशांत की हत्या किसने और किस मकसद से की. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. निशांत का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और आसपास के लोग दहशत में हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






