शासन के आदेश के बाबजूद भी शराब माफिया होली के दिन भी देशी शराब की बिक्री करते हुये सरकारी देशी शराब की दुकान पर पुलिस प्रशासन अबकारी विभाग की टीम ने मिलकर मारा छापा। छापेमारी में अवैध तरीके से बेच रहे शराब की दुकान की तलाशी में पुलिस को लगभग 1 हजार से ज्यादा अवैध देशी शराब की पेटियां व खाली शराब की बोतलें ढक्कन क्यूआर कोड के स्टीकर भारी मात्रा में बरामद किये है। ठेके के अंदर ही चलता था नकली शराब बनाने का कारोबार। छापेमारी में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
कन्नौज जनपद के आदर्श कोतवाली तिर्वा पुलिस को आज बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब तिर्वा पुलिस अवकारी विभाग एसडीएम सीओ को आज होली के दिन भी शराब बिक्री करने की सूचना मिली। सूचना पर पहुची संयुक्त टीम ने क़स्बे के गाँधी चौराहा के पास शिवेंद्र सिंह उर्फ कुक्कू चौहान के देशी शराब की दूकान पर छापा मारा तो बड़ी तादाद में अवैध शराब का जखीरा देख अधिकारी दंग रह गये। बेख़ौफ़ शराब माफिया अवैध शराब की बिक्री करते हुये 4 लोग को रंगे हाथ पकड लिया। एसडीएम महेंद्र कुशवाह, सुबोध जैशवाल अवकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर शराब की दुकान के अंदर बनी और दो दुकानों की तलाशी ली तो लगभग 1 हजार से भी ज्यादा शराब की पेटियां व शराब बनाने बाले उपकरण शराब की खाली मस्ती ब्रांड की बोतलें ढक्कन क्यूआर कोड के स्टीकर बड़ी मात्रा में बरामद हुये। पुलिस प्रशासन की इस छापे मारी से शराब माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब को कब्जे में लेकर पिकअप जीपकार व ट्रक पर लोडकर कोतवाली भेजी गई जिसकी गिनती 12 बजे तक चलती रही। तिर्वा क्षेत्रधिकारी सुबोध जैशवल ने बताया कि आज होली के अवसर पर शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था शिवेंद्र उर्फ़ कुक्कू चौहान की दुकान है तिर्वा कस्बा में वहाँ शराब की बिक्री की जा रही थी सूचना पर प्रभारी कोतवाली तिर्वा द्वारा वहां मौके पर पहुचकर देखा गया और दुकान की जाँच की गई तो उसमें मस्ती शराब की नकली बोतलें प्राप्त हुई है क्यूआर कोड मैच नही कर रहा था जिसमे 4 लोगो को पकड़ा गया है। अभी गिनती हो रही है करीब शराब हजार 12 सौ के लगभग पेटियां है। कई अनिमिताएँ पाई गई जैसे क्यूआर कोड मैच नही हो रहा था खाली बोतले और ढक्कन क्यूआर कोड जे स्टीकर बरामद हुये है 47 हजार रूपये भी मिले है। इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






