प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में 28 मार्च को रैली कर सकते हैं। इसके लिए पार्टी के क्षेत्रीय संगठन ने प्रस्ताव भेजा है। आलाकमान की सहमति के बाद इस पर अंतिम मुहर लगेगी। चुनावी रण का अहम चरण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। 25 मार्च को पहले चरण के नामांकन पूरे हो जाएंगे। इसके बाद सभी दलों के मुख्य नेताओं की रैलियों का दौर शुरू होगा। आठ अप्रैल को मेरठ में गठबंधन की रैली तय हो ही चुकी है। अब भाजपा ने भी अपनी रैली प्रबंधन पर काम शुरू कर दिया है। मेरठ में 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली का आयोजन किया जा सकता है। यह तो तय है कि मेरठ में रैली होगी। लेकिन कब होगी, इस पर चर्चा चल रही थी। क्षेत्रीय संगठन ने 28 मार्च को ही रैली करने का प्रस्ताव भेज दिया है। यहां से मोदी कई कई सीटों के लिए चुनावी मंत्र फूंकेंगे। मोदी ने पिछले चुनाव में मेरठ से ही अपनी चुनावी रैली का आगाज किया था। वह भी माधवकुंज से। पूरे देश में भाजपा ने गजब का प्रदर्शन किया और केंद्र में सरकार बन गई। ऐसे में भाजपा माधवकुंज मैदान को अपने लिए शुभ मान रही है। हालांकि पिछले साल फरवरी माह में आरएसएस का राष्ट्रोदय शिविर जागृति विहार एक्सटेंशन के मैदान में हुआ था और वहां व्यवस्थाएं ज्यादा बेहतर रही थीं। इस पर भी मंथन हुआ कि यहीं पर इस बार रैली की जाए लेकिन इससे टोटका कहें या कुछ और। पार्टी ने माधवकुंज को ही चुना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






