उत्तर प्रदेश / संभल से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार - कुमरपाल यादव की रिपोर्ट
पुलिस ने की वाहनो की सघन चेकिंग।
17 गाड़ियों के चालान काट 2400 रुपये शमन शुल्क बसूला।
मडावरा(ललितपुर)चुनाव आचार संहिता लगते ही कस्बा मडावरा में बराबर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सोमवार को कस्बे के गिरार तिराहे पर 11 बजे से लगभग 4 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें तीन सवारी,बिना हेलमेट,बिना नबर प्लेट,सीट बेल्ट आदि की सघन चेकिंग की गयी। जिसमें 17गाडियों के चालान काट 2400 रुपये शमन शुल्क बसूला। साथ ही बड़े वाहनों की चेकिंग की गयी। दो पहिया वाहनों को हेलमेट न लगाने पर हिदायत दी गयी। चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक के0मंसूरी,उपनिरीक्षक रामकरन के साथ पुलिस वल मौजूद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






