संभल। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार समेत तमाम अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। जिनके सत्यापन के लिए प्रत्येक विधानसभा में बनाई गई एकल खिड़की सेल के अधिकारी सत्यापन करने के बाद अनुमति प्रदान करेंगे। जिसके लिए गुन्नौर विधानसभा में तीन एकल खिड़की सेल का गठन कर तीनों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और अभ्यर्थियों के लिए चुनाव संबंधी कार्य, प्रचार-प्रसार, जनसभाओं, जुलूस और रैलियों के अलावा वाहन व लाउडस्पीकर आदि की अनुमति के लिए निर्वाचन आयोग वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बनाए गए एकल खिड़की सेल के प्रभारी सहायक प्रभारी के साथ उनका सत्यापन करने के बाद अनुमति प्रदान करेंगे। गुन्नौर विधानसभा के लिए तीन प्रभारी अधिकारी और साथ सह प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देश के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गुन्नौर ने बदायूं लोकसभा के अंतर्गत आने वाली गुन्नौर विधानसभा लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन एकल खिड़की सेल बनाए गए है। जिसमें गुन्नौर के तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करम सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी जयंती प्रसाद गुप्ता और खंड विकास अधिकारी रामसेवक को एकल खिड़की सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इन तीनों एकल खिड़की सेल में सहायक प्रभारी के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग महेंद्र प्रताप सिंह, बबराला विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता पंकज शर्मा, बबराला के अग्निशमन केंद्र के प्रभारी अधिकारी नारायण सिंह, नगर पंचायत गुन्नौर के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, नगर पंचायत की वरिष्ठ लिपिक पूनम यादव और संभागीय परिवहन विभाग के पीटीओ रमेश चंद प्रजापति को नियुक्त किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






