अमेठी। जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल पर्ल कांटिनेंटल में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो युवक जमीन पर तड़पता मिला जबकि युवती बदहवास हाल में मिली। युवक के कनपटी पर गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव लोकीपुर मजरे कुशीताली निवासी 24 वर्षीय युवक पवन कुमार सरोज सोमवार रात इलाके की ही एक युवती से साथ होटल में रुका था। मंगलवार सुबह करीब 6.00 बजे होटल के कमरे में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो युवक जमीन पर तड़पता मिला वहीं युवती बदहवाश मिली। पुलिस गंभीर हालत में युवक को संयुक्त जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। लगता है युवक ने पहले युवती को गला दबाकर मारने की कोशिश की और फिर उसे मरा समझ कर खुद को भी गोली मार ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






