चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के बाद सभी पार्टियों में टिकट को लेकर दावेदारी तेज हो गई है. चण्डीगढ़ सीट पर कांग्रेस पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, मनीष तिवारी और सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर की नज़र है. नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया है कि वह चण्डीगढ़ से ही चुनाव लड़ेंगी. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नवजोत कौर ने कहा, ''मैं पार्टी की महिला प्रतिनिधि हूं. मेरी छवि साफ है और मैंने बहुत काम भी किया है.'' उन्होंने आगे कहा, ''अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है. तीन नाम आगे भेजे गए हैं. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी चण्डीगढ़ की टिकट को लेकर फैसला लेगी. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की किसे टिकट मिलेगा, कांग्रेस का जीतना जरूरी है.'' नवजोत कौर का कहना है कि वह लोगों से मिल रही हैं और उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पवन बंसल के चुनावी घोषणा पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा, ''वो फर्क नहीं पड़ता, मैं भी जहां जा रही हूं लोगों को बता रही हूं कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं. अभी किसी का टिकट पक्का नहीं हुआ है. मैं काम कर रही हूं और चण्डीगढ़ के लोगों के काम करती रहूंगी.'' टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे टिकट मिलनी चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है टिकट मिलने की. मैं पार्टी का महिला चेहरा और चण्डीगढ़ के लिए मुझसे बेहतर उम्मीदवार नहीं हो सकता.'' बाहरी होने के आरोप उन्होंने कहा कि मैं यहां के लोगों के लिए काम कर रही हूं, ऐसे आरोपों का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने पवन बंसल, नवजोत कौर और मनीष तिवारी का नाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को चण्डीगढ़ के टिकट के लिए भेजा है. चण्डीगढ़ की सीट पर 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होगा. 2014 के चुनाव में अभिनेत्री किरण खैर चण्डीगढ़ से चुनाव जीतने में कामयाब हुई थीं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






