संभल। चुनाव आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन होगा। उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने आचार संहिता के ब्योरे से अवगत कराया। तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व और ग्रामीण विकास से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दबाव और पक्षपात से दूर रहने की नसीहत दी। यह भी कहा कि अगर फंस गए तो कार्रवाई होगी। बैठक तहसील के सभागार में दोपहर एक बजे से दो बजे तक चली। एसडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास के कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराएंगे। किसी भी राजनीतिक दबाव में आने की जरूरत नहीं है। अगर कोई बात समझ में नहीं आती है तो अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से उस पर चर्चा कर लें क्योंकि चुनाव आयोग ने जो गाइड लाइन जारी की है वह हर हाल में पालन कराई जानी है। सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाए गए प्रचार संबंधी बोर्ड और फ्लैक्स भी हटाए जाएंगे। इसके लिए बनाई गई टीमों के साथ सहयोग करें। जहां जिम्मेदारी दी जाए उसका पालन करें। बैठक में तहसीलदार भी मौजूद रहे। इसके अलाव विकास खंडों के एडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा राजस्व विभाग से लेखपालों ने भागीदारी की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






