देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार 15 मार्च को जनपद गोण्डा में निर्वाचन सम्बन्धी की तैयारियों की समीक्षा करेगें। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा ने बताया कि मण्डलायुक्त द्वारा आयुक्त सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब तक जिला प्रशासन द्वारा की तैयारियों, बूथों पर अस्योर्ड फैसिलिटीज, सर्विलान्स टीमों की सक्रियता की स्थिति, वाहन व्यवस्था, कार्मिकों की डाटा फीडिंग, लेखन सामग्री, बैरीकेटिंग, वीवीपैट के माध्यम से जागरूकता एवं प्रशिक्षण की स्थिति, नामांकन के लिए सुरक्षा व्यवस्था, प्रेक्षकों के साथ लाइजनर्स की ड्यूटी, टेन्ट, फर्नीचर, बूथों पर रैम्प व प्रकाश व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, क्रिटिकल एवं बर्नलेबल बूथों पर सुरक्षा प्रबन्ध व उनकी स्थिति, दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए प्रबन्ध, बूथों पर शौचालयों की व्यवस्था आदि की समीक्षा की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






