कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर लगातार हमालवर रहते हैं. राहुल गांधी अपनी सभाओं में अक्सर 'चौकीदार चोर है' के नारों के जरिए पीएम मोदी पर चुटकी भी लेते हैं. लेकिन अब 'चौकीदार चोर है' कहना राहुल गांधी के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. मुंबई की एक सिक्योरिटी गार्ड एसोसिएशन इस बात पर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंची है. महाराष्ट्र सुरक्षा यूनियन ने बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के खिलाफ एप्लिकेशन दी है. यूनियन का कहना है कि राहुल गांधी की वजह उनके मान को ठेस पहुंची है. एसोसिएशन ने आगे कहा, ''इस महीने की शुरुआत में एमएमआरडीए ग्रांउड में हुई रैली में राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए थे.'' यूनियन अध्यक्ष ने कहा, ''पुलिस को राहुल गांधी के खिलाफ इस बात पर एक्शन लेना चाहिए. राहुल गांधी को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.'' बता दें कि राहुल गांधी राफेल डील के जरिए मोदी पर 'चौकीदार चोर है' कहकर लगातार निशाना साधते रहते हैं. हालांकि एनडीए सरकार राहुल गांधी के दावों को नकारती रही है. 2014 के चुनाव कैंपेन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर निशाना साधने के लिए खुद को 'चौकीदार' बताया था. उस वक्त मोदी का कहना था कि आप लोग के पास एक ऐसे नेता को चुनने का मौका है जो कि 'चौकीदार' बनकर देश की सुरक्षा करेगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






