बलरामपुर। सदर विधान सभा से वर्ष 2007 में बसपा विधायक रहे धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। धीरू सिंह सीट 2012 में उतरौला विधान सभा से भी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि इस चुनाव में वह मामूली अंतर से हार गए थे। 2014 में धीरू सिंह भाजपा का दामन थाम कर लोक सभा का टिकट मांग रहे थे। टिकट न मिलने पर वह काफी दिनों तक सक्रिय राजनीति से दूर रहे। सोमवार को अचानक दिल्ली में धीरू सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम कर स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी हाईकमान से बातचीत काफी दिनों से चल रही थी। सोमवार को हाईकमान के निर्देश पर ही हमने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही वह एक बार फिर लोक सभा चुनाव की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






