गोंडा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया है। 12 थाना क्षेत्रों में दूसरे जनपद की सीमा पर 32 चेकिंग बैरियर बनाए जा रहे हैं। सभी बैरियर पर चेकिंग के बाद ही जनपद की सीमा में वाहन प्रवेश कर सकेंगे। बाहर जाने वाले वाहनों को भी चेकिंग होगी। चुनाव में पैसों के इस्तेमाल की आशंका के मद्देनगर पुलिस महकमे ने चेकिंग की व्यवस्था की है। जनपद की सीमा पर 12 थाना क्षेत्रों में 32 बैरियर तैयार किए जा रहे है। इसके साथ जनपद के अंदर नौ बैरियर पर चेकिंग होगी। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को मंगलवार दोपहर तक चिन्हित स्थानों पर बैरियर बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। बैैरियर पर एक उपनिरीक्षक, चार सिपाही व पीएसी के जवानों को लगाया जाएगा। इसके साथ जांच के लिए मेटल डिटेक्टर भी रहेगा। लोकसभा चुनाव क्षेत्र को 29 जोन व 197 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए जनपद के अंदर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 78 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सभी चेकपोस्ट पर एक दरोगा व चार आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है। सभी 78 चेकपोस्ट पर चेकिंग टीम के कर्मियों की ड्यूटी शिफ्ट में लगाई गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






