बलरामपुर। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण व सीडीओ अमन दीप डुली ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि मतदेय स्थलों को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की होती है। जिले के चारों विधानसभाओं में 10 जोनल व 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सभी पहलुओं पर निगरानी करनी होती है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग के साथ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की है।
साथ ही कहा कि मतदेय स्थलों को दुरस्त करने में सभी जोनल व सेकटर मजिस्ट्रेट कमर कस लें। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट जिले के चारों विधानसभाओं के 1846 मतदेय स्थलों पर पानी, बिजली, सड़क, रैंप व शौचालय आदि की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराने में जुट जाएं। निर्वाचन कार्यालय को 12 मार्च तक मतदेय स्थलों की रिपोर्ट हर हाल में उपलब्ध करा दें। रिपोर्ट देने में हीलाहवाली पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गिरजेश सिंह, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, सदर एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव, उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़, तुलसीपुर एसडीएम विनोद कुमार, प्रभारी अधिकारी ईवीएम व एक्सईएन जलनिगम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार सदर रोहित कुमार मौर्य, डीएसटीओ ओमकार सिंह, प्रधान सहायक मोहीद अहमद, वरिष्ठ सहायक मुन्नालाल, मोहम्मद रजी व शिवशंकर तिवारी सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






