बलरामपुर। जनपद को पानी व बिजली के लिए 9.53 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिली है। जलनिगम व पावर कॉर्पोरेशन की कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। दोनों विभागों में कार्यक्रम के दौरान श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्र, सदर विधायक पल्टूराम व गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के प्रतिनिधि अजीज ने दोनों विभागों के योजनाओं का शुक्रवार को शिलान्यास किया। परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जिले के 20 लाख लोगों को पानी व बिना कटौती के बिजली मिलने का भरपूर लाभ मिलेगा।
जलनिगम कार्यालय में योजनाओं का शिलान्यास करते हुए सांसद व विधायक ने कहा कि तत्काल कार्य शुरू कराया जाए, जिससे जिले के लोगों को समय से योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो सके। इस कार्य करने में जो भी दिक्कतें आएंगी। उनका केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल निराकरण कराया जाएगा।
एक्सईएन जलनिगम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा व प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा के मार्गदर्शन में श्रीदत्तगंज ब्लॉक के सांसद आदर्श ग्राम गुमड़ी में पांच करोड़ 33 लाख 87 हजार रुपये तथा गैसड़ी ब्लॉक के कठेर गांव में दो करोड़ 98 लाख चार हजार रुपये की लागत से पाइप पेयजल परियोजनाओं के तहत पानी के टंकियों का निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद तत्काल शुरू करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर डीडीओ शिव कुमार, डीएसटीओ ओमकार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, बृजेन्द्र तिवारी, जेई जलनिगम पीयूष कुमार वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज में शुक्रवार को सांसद व विधायक ने सदर ब्लॉक के घुघुलपुर गांव में 220 केवी के सब स्टेशन तथा महराजगंज तराई 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया।
इंजीनियर मोहम्मद शादाब खान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि एक करोड़ 20 लाख 72 हजार रुपये की लागत से 220 केवी विद्युत उपकेंद्र का संचालन शुरू होने से जिले के 20 लाख लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ललित कुमार, एक्सईएन पावर कार्पोरेशन तुलसीपुर रमेश चंद्र व एसडीओ ग्रामीण प्रेमचंद्र आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






