गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके के कविनगर में वीडीएच डिपार्टमेंटल स्टोर की 3 मंजिला इमारत में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है. मौके पर 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है. आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. कविनगर के सी ब्लॉक मार्केट की एक इमारत से सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. लोगो ने तुंरत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. पहले दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया यहां पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाईं. इसके बाद और भी गाड़िया बुलाई गईं. आग इतनी भयंकर है की तीन मंजिला ये इमारत पूरी जल कर खाक हो गयी है. इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर डिपार्टमेंटल स्टोर है जबकि बाकि दोनों मंजिल पर रेस्टोरेंट है. पुलिस और फायर ब्रिगेड के अलावा सिविल डिफेन्स के लोग भी यहां आग बुझाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






