दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने करोलबाग के एक होटल में आग लगने और उसमें 17 लोगों की मौत होने के मद्देनजर दिल्ली में आप सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे एक समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है।
तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में बॉलीवुड गायक-संगीतकार विशाल ददलानी प्रस्तुति देने वाले थे। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उप मुख्यमंत्री ने करोलबाग स्थित होटल में आग लगने के हादसे के मद्देनजर आज के समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है। ’’
गौरतलब है कि करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई थी, जिसमें कम से कम 17 लोगों की जान चली गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






