नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. संसद में बजट पेश होने के बाद इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से चुनावी बजट लेकर आई है. उन्होंने कहा कि लोकलुभावन बजट से बीजेपी को सत्ता नहीं मिलेगी सत्ता. उन्होंने बजट को झूठ को पुलिंदा करार दिया.पूर्व उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे आर्थिक आपातकाल लाने वाला बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि नोट बंदी और GST लागू होने के बाद आशंका जताई जा रही थी कि देश आर्थिक आपातकाल की तरफ बढ़ रहा है. देश को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो चुका है और इस बजट के बाद ऐसा लगने लगा है कि देश में कभी भी आर्थिक आपातकाल लागू हो सकता है.उपाध्याय ने कहा कि इस अंतरिम बजट में वित्तीय प्रबन्धन का नितान्त अभाव है. वित्तमंत्री जो भी कह रहे हैं, उसको पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा? सरकार के पास GST का refund देने का तो पैसा है नहीं, वह घोषणाओं को कैसे पूरा करेगी?उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी अपने अंतरिम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में परिवर्तन नहीं किए, न ही कोई नीतिगत फैसले लिए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह अंतरिम बजट बेरोज़गारी और महंगाई को बढ़ाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






