सोना खरीदने वालों के लिए आज बड़ी खबर आई है. हाजिर बाजार में सोने का दाम 35000 रुपये के पार चला गया है जो पिछले करीब 5.5 साल का रिकॉर्ड स्तर है. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी जा रही है जिसके चलते सोने की कीमत में ये जोरदार उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा देश में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है जिसके चलते सोने की मांग में जोरदार बढ़त देखी जा रही है.आज अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक का आखिरी दिन है और आज इस बैठक के नतीजे जारी किए जाएंगे. हालांकि फेड की तरफ से ब्याज दरों में कोई बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है लेकिन फिर भी सोने के दाम में बेतहाशा तेजी देखी जा रही है जिसके पीछे घरेलू कारण ज्यादा प्रभावी माने जा सकते हैं.वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का वायदा भाव 52 रुपये चढ़कर 32,952 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 52 रुपये या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 32,952 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 5523 लॉट का कारोबार हुआ.इसी तरह सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 31 रुपये या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 32,984 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई जिसमें 115 लॉट का कारोबार हुआ.बाजार जानकारों ने कहा कि विदेशों में डॉलर कमजोर होने के बीच सर्राफा मांग बढ़ने से विदेशी बाजारों में सकारात्मक माहौल कायम हो गया और कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 1315.67 डॉलर प्रति औंस हो गया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






