घरेलू शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रुख कायम रहा है. बाजार में बिकवाली के संकेत सुबह से ही देखे जा रहे थे और कारोबार खत्म होते होते भी सेंसेक्स-निफ्टी आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 241.41 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 36,153 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 10,831 पर बंद हो पाया है.
आज मीडिया, मेटल, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में तेजी के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और रियलटी शेयर सबसे ज्यादा 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा फाइनेंशियल शेयरों में 1.04 फीसदी और आईटी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग खत्म हुई है. मेटल शेयरों में आज 1.5 फीसदी की उछाल रही. मीडिया शेयर भी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के 50 में से 20 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 30 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. चढने वाले शेयरों में जी लिमिटेड का शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जेएसडबल्यू स्टील भी करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. सन फार्मा में 3.24 फीसदी और एनटीपीसी में 2.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 3.34 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ और हीरो मोटोकॉर्प 3.04 फीसदी नीचे बंद हुआ है. एचडीएफसी में 2.24 फीसदी और एसबीआई में 1.93 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






