बहराइच 25 जनवरी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन विकास खण्ड फखरपुर स्थित प्यारेपुर दतौली चरागाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मेश्राम ने जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त नरेगा शेषमणि सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर तेजवन्त सिंह व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह को निर्देश दिया कि चरागाह के चारों खोदी गयी ट्रेंच की बाउण्ड्री पर करौंदे व जेटरोफा के पौधे लगाये जायें ताकि जल्द से जल्द नेचुरल बाड़ तैयार हो जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चरागाह में 02-02 एकड़ के 04 प्लाट बनाकर बहुवर्षीय घास लगायी जाये जिससे गोवंशों को साल भर हरा चारा मिलता रहे। उन्होंने चरागाह में जलाशय की व्यवस्था भी कराये जाने का निर्देश दिया ताकि पशुओं को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






