बलरामपुर। जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जीएसटी ने देश के छोटे व्यापारियों का कारोबार चौपट कर दिया है। खुदरा व्यापार को बचाने के लिए अब ऑनलाइन ट्रेडिंग पर पाबंदी लगाने की जरूरत है।
यह बातें उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां सदैव विदेशी कंपनियों का विरोध करती रही है और स्वदेशी के समर्थन में प्रयास करती रही है।
प्रधानमंत्री का अवगत कराना चाहता हूं कि आपकी सरकार के अंतर्गत ऑनलाइन ट्रेडिंग के आधार से भारत वर्ष के करोड़ों खुदरा व्यापारियों का व्यापार भारी संकट में है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण खुदरा व्यापार तबाह होता जा रहा है। विदेशी कंपनियां अपनी अकूत दौलत के बल पर भारत वर्ष के खुदरा व्यापारियों पर कब्जा करना चाहती है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा।
भारत वर्ष के करोड़ों व्यापारियों के खुदरा व्यापार की रक्षा के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। धरने को जिला उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, तारा अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, विनोद जैन, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा व अशोक गुप्ता आदि ने संबोधित कर जीएसटी की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






