बलरामपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अड़े शिक्षकों व कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।
340 शिक्षक व कर्मचारियों ने इसी मांग को लेकर नगर कोतवाली में गिरफ्तारी भी दी। शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अपील पर तमाम शिक्षक व कर्मचारी सोमवार को तुलसीपार्क में इकटठा हुए। यहां से अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शिक्षक व कर्मचारी वीर विनय चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व मंगलदेव मिश्र आदि ने कहा कि सरकार जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ, मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सफाई कर्मी संघ एवं अंतर जनपदीय स्थानांतरण वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।
अपनी मांगों के समर्थन में 340 शिक्षक व कर्मचारियों ने नगर कोतवाली में गिरफ्तारी भी दी। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।
धरने के संयोजक इंजीनियर बीएन उपाध्याय ने कहा कि इस बार हमारी लड़ाई आरपार की होगी। छह से 12 फरवरी तक प्रतिदिन हड़ताल किया जाएगा। इसके बाद भी पेंशन बहाली न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया गया है।
मंच के अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक ने भी पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर तुलाराम गिरि, धर्मेंद्र शुक्ल, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, नवीन कुमार सिंह, उमेश चंद्र, मनीष पांडेय, गार्गी गुप्ता, दिलीप कुमार व मोहित देव तिवारी सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।