गोंडा। स्टेट बैंक की वजीरगंज शाखा के सामने शुक्रवार की दोपहर चोरों ने एक किसान के बाइक की डिग्गी तोड़कर 69 हजार रुपये उड़ा ले गए। मामले में किसान ने थाना वजीरगंज में चोरो के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के जमुनहा मझरेती गांव के रहने वाले मोनीस अली पुत्र जाकिर अली ने बताया कि उसका स्टेट बैंक की शाखा वजीरगंज में खाता है। मोनीस के मुताबिक शुक्रवार को रुप निकालने के लिए स्टेट बैंक गया था।
वहां बैंक से विड्राल के जरिए 49 हार रुपए निकाले। इसके बाद बैंक के बाहर लगे एटीएम से भी 20 हजार निकाले थे। रुपयों को बाइक की डिग्गी में रख दिया। इसके दोबारा एटीएम से और रुपये निकालने के लिए चला गया।
इसी बीच उचक्कों ने बाइक की डिग्गी तोड़ दी और उसमें रखे 69 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। मोनीस ने बताया कि जब एटीएम केबिन से बाहर निकला तो उसके बाइक की डिग्गी टूटी मिली और रुपये गायब थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बैंक के अंदर व बाहर सीसी टीवी कैमरा तक नहीं लगा है। पुलिस ने बैंक के सामने सड़क के पार एक दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।
जिसके आधार पर जिसके आधार पर चोरो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले में मोनीस अली ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






