कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में घर के बाहर की जमीन को लेकर हुए विवाद में बीजेपी के देहात मंडल के महामंत्री की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. जिस जमीन पर विवाद हुआ है उसको लेकर दोनों पक्षों में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. पुलिस घटना के एक दिन पहले मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझा चुकी थी कि मुकदमे के दौरान विवादित जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं कराएगा. लेकिन एक पक्ष ने कल जबरन विवादित जमीन पर निर्माण कराना शुरू कर दिया.आरोप है कि रोकने गए बीजेपी नेता वकील सिंह को बुरी तरह पिटाई कर दी गई. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में बीजेपी विधायक रामानंद बौद्ध ने पुलिस और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है. पूरा मामला रामकोला थाना क्षेत्र के बिहुली शोमाली गांव का है.मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. मारपीट में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






