राम मंदिर निर्माण न होने से क्षुब्ध यूपी के बांदा से अयोध्या में आत्मदाह करने जा रहे बुजुर्ग दंपति को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया है. गिरवां थाना के बड़ोखर गांव निवासी बुजुर्ग दंपति हीरालाल त्रिपाठी और रामकिशोरी ने पूर्व में घोषणा की थी कि अगर 15 जनवरी तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वह बांदा से अयोध्या जाकर वहां सरयू तट पर आत्मदाह करेंगे.
अपनी इसी पूर्व घोषणा के आधार पर जब वह जा रहे थे तो पुलिस ने दोनों को बस स्टैंड से हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को जेल भेज दिया.
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर निवासी हीरालाल और उनकी पत्नी ने पूर्व में घोषणा की थी कि अगर राम जन्मभूमि में 15 जनवरी तक राम मंदिर नहीं बना तो वह वहां जाकर दोनों आत्मदाह करेंगे. उनकी इस घोषणा पर रिश्तेदारों, पुलिस और प्रशासन ने बहुत समझाया और जब वह नहीं माने तो शांतिभंग की आशंका में उन्हें हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






