एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर ऊपर से सबकुछ ठीक-ठाक तो जरूर लग रहा है. लेकिन लोक जन शक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के ताजा बयान से नई खींचतान शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल एलजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में भी अपनी पार्टी की दावेदारी ठोक दी है.
अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि एलजेपी का भी उत्तर प्रदेश मे मजबूत जनाधार है. प्रदेश में एक समय में हमारे 17-17 विधायक रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे कैडर ने बीजेपी का मजबूती से साथ दिया था. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में अब हम चाहेंगे कि एलजेपी यूपी में भी कुछ सीटों पर जरूर चुनाव लड़े.
उन्होंने दावा किया कि हमारा मजबूत जनाधार है और एसपी-बीएसपी के गठबंधन के बाद ये जरूरी हो गया है कि हमारे कैडर को भी मजबूती से इससे जोड़ा जाए. जमुई सांसद चिराग पासवान ने माना कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन बेहद मजबूत है. मायावती-अखिलेश के एक होने के बाद अब एनडीए के दलों को एकजुटता दिखाते हुए मुकाबला करना चाहिए.
आपको बता दें कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी और बीजेपी में काफी खींचतान हुई थी. जिसके बाद बीजेपी ने बिहार में एलजेपी को 6 सीटें और एक राज्यसभा की सीट ऑफर की तो सहमति बन गई थी. अब चिराग पासवान ने यूपी में लड़ने की बात कहकर बीजेपी के लिए चिंता तो जरूर पैदा कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






