कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पेट्रोल-डीज़ल के साथ-साथ विमानों के ईंधन ATF की कीमतों में भी तेज गिरावट आई है. सरकारी तेल कंपनियों ने (HPCL, BPCL, IOC) ने एक जनवरी से कीमतों में 14.7 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. देश में अब ATF पेट्रोल-डीज़ल से ज्यादा सस्ता हो गया है. विमान ईंधन का दाम 9,990 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 14.7 प्रतिशत गिरकर 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. आपको बता दें कि एक दिसंबर को भी ATF 10.9 फीसदी तक सस्ता किया गया था.पेट्रोल-डीज़ल से सस्ता हुआ ATF- दिल्ली में पेट्रोल 68.65 रुपये प्रति लीटर है. इसकी तुलना में एटीएफ 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 58.06 रुपये प्रति लीटर है. वहीं दिल्ली में डीजल 62.66 रुपये में है. इस लिहाज से एटीएफ, पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता हो गया है.यह लगातार दूसरा महीना है जब दामों में कटौती गयी है. यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दाम में 8,327.83 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 10.9 प्रतिशत की कमी की गयी थी.एविएशन कंपनियों के लिए बड़ी राहत- ATF साल के सबसे निम्म स्तर पर पहुंच गया है. इससे नकदी के संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी.(ये
उधर पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट जारी है. मंगलवार को पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 20 प्रतिशत की कटौती की गयी. दिल्ली में पेट्रोल 68.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.66 रुपये है.ऐसे समझें एटीएफ का हवाई कंपनियों पर असर- एटीएफ का सस्ता होना एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत की बात होती है. अगर एटीएफ की दरों में कमी का सिलसिला बना रहा तो कई एयरलाइंस पैसेंजर किराए में भी कमी करने का ऐलान कर सकती हैं. जिसका फायदा बिजनेस मैन और एविएशन सेक्टर को भी होगा. इससे हवाई यातायात के यात्रियों और कार्गो में वृद्धि होगी, क्योंकि एविएशन सेक्टर में एयरलाइंस का 40 से 50 फीसदी खर्च एटीएफ की खरीद पर ही होता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






