Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 2:37:03 PM

वीडियो देखें

उपराष्ट्रपति ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी,कैप्टन अमरिंदर ने PAK आर्मी चीफ को दी चेतावनी

उपराष्ट्रपति ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी,कैप्टन अमरिंदर ने PAK आर्मी चीफ को दी चेतावनी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी. इस दौरान पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा को सख्‍त चेतावनी दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं कमर बाजवा से कहना चाहता हूं कि वो मत भूलें कि मैं भी एक सैनिक हूं.’पंजाब सीएम ने कहा, ‘पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा अभी मुझसे काफी जूनियर हैं, मैं मुशर्रफ से भी सीनियर हूं. हर फौजी को पता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है. हम हमेशा अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन तुम्हें ये किसने सिखाया है कि आम लोगों को मार दो. लोग अमृतसर में कीर्तन कर रहे थे, और वहां ग्रेनेड मार दिया गया.’कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इसके लिए शुक्रिया करता हूं. आज सिखों की पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है. करतारपुर कॉरिडोर पर हम गुरु नानक देव के नाम पर एक बड़ा गेट बनाना चाहती है, हम इसका नाम करतारपुर द्वार रखेंगे.’इसके पहले डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में ड्रामा भी हुआ. पंजाब सरकार के मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने अपने, सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और अन्‍य मंत्रियों के नाम पर काला टेप लगा दिया. उन्होंने शिलापट्ट पर प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नाम लिखे जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए ऐसा किया.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया,’जो काम 70 साल से रुका हुआ था, वो अब मुझे करने का मौका मिल रहा है. हम करतारपुर कॉरिडोर को चार लेन के तहत बनाएंगे. इस काम को चार से साढ़े चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा.’ गडकरी ने कहा, ‘इस कॉरिडोर के बनने से पंजाब के टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा. पंजाब की सरकार हमारे काम में लगातार सहयोग कर रही है. हम भी उसे सहयोग देते रहेंगे.’बता दें कि पहले पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया और फिर भारत सरकार ने भी करतारपुर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की. आज इसका शिलान्यास भी कर दिया गया. पाकिस्तान 28 नवंबर को इस कॉरिडोर की नींव रखेगा. पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम के लिए भारत को भी न्योता भेजा है.हालांकि, करतारपुर कॉरिडोर के आधारशिला कार्यक्रम में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व को लेकर सस्पेंस है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही पाकिस्तान का न्योता अस्वीकार कर चुकी हैं. उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों की दुहाई देते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे. वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गेंद विदेश मंत्रालय के पाले में डाल दी है. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान जाने के लिए उत्साहित हूं, हमने विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *