चंडीगढ़। लोंगेवाला युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मेजर रहे चांदपुरी ने राजस्थान के लोंगेवाला की प्रसिद्ध लड़ाई में महज 120 जवानों के साथ, पाकिस्तानी टैंकों के हमले का डटकर सामना किया था और उन्हें खदेड़ दिया था.ब्रिगेडियर चांदपुरी का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब के मोंटागोमरी में 22 नवंबर 1940 को एक गुर्जर सिख परिवार में हुआ था. उनके जन्म के बाद उनका परिवार उन्हें लेकर चांदपुर रूड़की आ गया था. 1962 में उन्होंने इंडियन आर्मी जॉइन कर ली थी. उन्होंने 1965 के युद्ध में हिस्सा लिया था. लोंगेवाला में जिस वक्त पाकिस्तान ने हमला किया उस वक्त वो वहां पर मेजर के पद पर थे. अपने रिटायरमेंट के वक्त वो ब्रिगेडियर के पद पर थे.टैंकों के खिलाफ वीरता से खड़े होने और दुश्मन को पीछे हटने के लिए मजबूर करने के लिए उन्हें महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित किया गया. ब्रिगेडियर चांदपुरी और सेना के जवानों की जीत पर बाद में बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ बनाई गई, जिसे 1997 में रिलीज किया गया. फिल्म में सनी देओल ने उनका किरदार निभाया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






