अन्तर्राष्ट्रीय शूटर सौरभ चौधरी ने अबकी बार कुवैत में अपनी शूटिंग का जलवा दिखाया है. 16 साल के इस शूटर ने दीवाली पर 11वीं एशियन एयर पिस्टल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. एशियाड के बाद सौरभ चौधरी का यह चौथा स्वर्ण पदक है.कुवैत में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने महीने के पहले हफ्ते में सौरभ चौधरी दिल्ली से रवाना हुए थे. 8 नवम्बर को उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के जूनियर पुरूष वर्ग में कारनामा करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. दीपावली पर सौरभ की इस उपलब्धि से उनका गांव कलीना में जश्न है. परिवार के लोग उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं.तीन महीने में सौरभ चौधरी की यह चौथी उपलब्धि है. सौरभ इससे पहले जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड, दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्डकप में सोने का तमगा और फिर अर्जेन्टीना में हुए यूथ ओलिम्पक में सोना जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं. सौरभ ने बागपत के बिनौली गांव की शाहमल शूटिंग रेंज में सटीक निशाना लगाने के गुर सीखे हैं.सौरभ के पिता जगमोहन ने बताया कि दीपावली पर उनके बेटे ने देश को एक और सोने का तोहफा दिया है. पूरा परिवार और गांव खुश है. एक अगस्त को सौरभ एशियाड में हिस्सा लेने के लिए घर से गये थे तब से स्पर्धाओं में व्यस्तता के चलते घर नही आ सके हैं. उनकी हर उपलब्धि मेरठ जिले का नाम रोशन कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






