विश्व बैंक ने अपनी ताजा डूइंग बिजनेस रिपोर्ट (डीबीआर 2019) आज नई दिल्ली में जारी कर दी है. भारत ने व्यापार करने की सुगमता में 23 रैंक की छलांग लगाई है और साल 2017 की 100वें स्थान से उछाल भरकर भारत 77वें स्थान पर आ गया है. वर्ल्ड बैंक ने 190 देशों की सूची में से ये लिस्ट जारी की है. भारत के लिए ये खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले साल भी भारत ने ईड ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में 30 रैंक की छलाांग लगाई थी और ये 130वें स्थान से 100वें स्थान पर आ गया है.भारत सरकार की लगातार जारी कोशिशों के बीच देश ने 2 सालों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 53 स्थानों की अहम बढ़त हासिल की है.पिछले कुछ सालों में भारत की रैंकिंग ये रही है
2018 – 77वां रैंक
2017 – 100वां रैंक
2016 – 130वां रैंक
2015 – 130वां रैंक
2014 – 142वां रैंक
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






