सोने की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. घरेलू ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी डिमांड के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 125 रुपए महंगा होकर 32625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि सोने की कीमतें छह साल में सबसे ज्यादा है. लेकिन इस हफ्ते में लगातार दूसरे दिन चांदी सस्ती हुई है. दिल्ली में एक किलोग्राम सोने की कीमतें 39,730 रुपये से गिरकर 39600 रुपये पर आ गई है.नए भाव-राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 125-125 रुपए बढ़कर 32625 रुपए और 32475 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि बुधवार के सत्र में सोने की कीमतें 125 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़कर साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी. आपको बता दें देश में 29 नवंबर 2012 के बाद आज सबसे महंगा सोना बिक रहा है. आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 24800 रुपए पर पहुंच है. (ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे ज्यादा सोना है इन देशों के पास, भारत भी हुआ टॉप-10 लिस्ट में शामिल)
क्यों हुआ महंगा- कारोबारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर सोने की बढ़ने से कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के चलते निवेशकों ने फिर से सोने में खरीदारी करने शुरू की है. इसीलिए कीमतों में तेजी है. (ये भी पढ़ें-सिर्फ 7 हजार रुपये में कर सकेंगे मुंबई से गोवा के बीच क्रूज का सफर)
चांदी की नई कीमतें-चांदी हाजिर 130 रुपए गिरकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. हालांकि चांदी के सिक्के पूर्वस्तर पर ही टिके रहे. सिक्का लिवाल 76 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






