Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 28, 2025 5:34:43 AM

वीडियो देखें

प्रोड्यूसर,राइटर विनता नंदा पर आलोक नाथ ने कियामानहानि का मुकदमा, हर्जाने में माफी के साथ मांगा एक रुपये

प्रोड्यूसर,राइटर विनता नंदा पर आलोक नाथ ने कियामानहानि का मुकदमा, हर्जाने में माफी के साथ मांगा एक रुपये

आलोक नाथ ने रेप का आरोप लगाने वाली प्रोड्यूसर, राइटर विनता नंदा पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इसके साथ ही आलोक नाथ ने कहा है कि विनता नंदा उनसे लिखित में माफी मांगे और हर्जाने के रुप में एक रुपये दें.विनता नंदा, संध्या मृदुल और हिमानी शिवपुरी सहित कई महिलाओं ने आलोकनाथ पर छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इन सभी के खिलाफ आलोकनाथ ने अंधेरी मेट्रोपॉलियन कोर्ट को लेटर लिखकर शिकायत भी दर्ज कराई है. आलोक नाथ ने मांग की है कि पुलिस को उन सब सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच का आदेश दिया जाए, जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं और उन्हें बदनाम किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि उनकी लीगल टीम कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही है.आपको बता दें कि MeToo कैंपेन के तहत कुछ दिनों पहले विनता नंदा ने बताया कि करीब 19 साल पहले आलोकनाथ ने उनका रेप किया. उन्होंने बताया कि उस वक्त भी विनता नंदा ने ये बाते बताईं लेकिन हर किसी ने उनसे चुप रहने के लिए कहा. विनता ने बताया है 1993 में ज़ीटीवी पर प्रसारित हुए सीरियल ‘तारा’ के लीड एक्टर ने उनके साथ रेप किया. विनता के साथ कब क्या हुआ इस बारे में उन्होंने बहुत ही विस्तार से पूरी बात लिखी है.फेसबुक पोस्ट में विनता नंदा ने लिखा, ”उसके घर पर एक पार्टी में मुझे इन्वाइट किया गया था. उसकी पत्नी शहर से बाहर थी. हमारे ग्रुप में सभी दोस्तों का अक्सर मिलना जुलना होता था इसलिए उस पार्टी में मेरा जाना अजीब नहीं था. पार्टी शुरू हुई. मेरे ड्रिंक में कुछ मिक्स किया गया था और मुझे थोड़ा अजीब लगना शुरू हुआ. करीब दो बजे मैं वहां से निकल गई. कोई मेरे साथ नहीं आया और ना ही किसी ने मुझे ड्रॉप करने का ऑफर दिया. ये सब अनयुजुअल जरूर था. उस समय मुझे सिर्फ यही लगा कि बस घर पहुंचना है. मुझे ऐसा लगा कि यहां और रुकना ठीक नहीं है. हालांकि मेरा घर वहां से काफी दूर था लेकिन मैं पैदल ही घर की तरफ निकल पड़ी. रास्ते में मुझे वो शख्स मिला जो कि अपनी कार में था और मुझसे कार में बैठने के लिए कहा. उसने कहा कि वो मुझे घर ड्रॉप कर देगा. मैंने उस पर भरोसा किया और कार में बैठ गई. इसके बाद की बेहोशी में मुझे कुछ याद नहीं. मुझे इतना याद है कि मेरे मुंह में शराब डाली जा रही थी और लगाातर मेरे साथ जबरदस्ती हो रही थी. अगले दिन दोपहर में जब मैं उठी तो मुझे बहुत दर्द था. मेरे साथ सिर्फ रेप नहीं हुआ था बल्कि मुझे मेरे घर में ले जाकर बहुत ही भयावह हरकतें गई थीं. मैं अपने बेड से उठ भी नहीं पा रही थी.” यहां पढ़ें विस्तार से- 19 साल बाद सामने आईं विनता नंदा और सुनाई दर्दनाक कहानी

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *