भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से ब्याज दरों को यथावत रखे जाने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया. आरबीआई के ऐलान के बाद अपराह्न् 2.30 बजे के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया. यह अबतक का निचला स्तर है.अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 73.64 के स्तर पर खुला था. बाजार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, जिसे आरबीआई ने गलत साबित कर दिया. आरबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं करते हुए रेपो दर को 6.5 फीसदी पर, जबकि रिवर्स रेपो दर को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है.देश के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 792.17 अंकों की गिरावट के साथ 34,376.99 पर और निफ्टी 282.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,316.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.17 अंकों की गिरावट के साथ 35,097.99 पर खुला और 792.17 अंकों या 2.25 फीसदी गिरावट के साथ 34,376.99 पर बंद हुआ.दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35118.54 के ऊपरी और 34,202.22 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 388.72 अंकों की गिरावट के साथ 14,003.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 285.90 अंकों की गिरावट के साथ 13,840.26 पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 85.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,514.10 पर खुला और 282.80 अंकों या 2.67 फीसदी गिरावट के साथ 10,316.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,540.65 के ऊपरी और 10,261.90 के निचले स्तर को छुआ.बीएसई के 19 सेक्टरों में से तीन सेक्टरों दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.11 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.62 फीसदी) में तेजी रही. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – तेल और गैस (12.68 फीसदी), ऊर्जा (8.52 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (3.58 फीसदी), धातु (3.45 फीसदी) और वाहन (3.16 फीसदी).
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






