बाजार के लिए हफ्ते का पहला दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ. सोमवार को कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 11,000 के नीचे फिसल गया. सोमवार को निफ्टी 10,970 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स भी लुढ़ककर 36,300 पर पहुंच गया.वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी गिरकर 15,221 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,840 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.7 फीसदी लुढ़क कर 15,334 के स्तर पर बंद हुआ है
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 536 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 36,305 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 176 अंक यानी 1.6 फीसदी गिरकर 10,967.5 के स्तर पर बंद हुआ है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






