डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दोपहर कारोबार में 28 पैसे टूटकर 72.73 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचा. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से बीते कुछ सप्ताह से रुपये में गिरावट बनी हुई है. रुपया छह सितंबर को पहली बार रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 के नीचे लुढ़का था. इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले अबतक 13 फीसदी गिर चुका है.मूडीज इन्वेस्टर सर्विस के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये के मूल्य में लगातार जारी गिरावट के साथ भारतीय कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग नकारात्मक हो रही है, जोकि खासतौर से उन कंपनियों के लिए ज्यादा नकारात्मक हो रही है, जो अपना राजस्व रुपये में कमाती हैं और अपने परिचालन पर खर्च करने के लिए डॉलर पर निर्भर हैं.आपको बता दें कि रुपये में गिरावट की वजह से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि डॉलर के खिलाफ रुपये के कमजोर होने और आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






