आंध्र प्रदेश में मंगलवार से पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों के मुकाबले दो रुपये सस्ते हो गए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पेट्रोल और डीजल के दामों में दो रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है.बता दें पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. सोमवार (10 सितंबर) को भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 80.73 प्रति लीटर हो गया है. डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपये हो गया है. उधर, मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 77.32 प्रति लीटर हो गई है.पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है. कच्चे तेल की कीमत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है. इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






