पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के लोग फ्यूल की बढ़ती कीमतों से हलकान हैं लेकिन उन्हें कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के लगातार सिलसिले के तहत आज भी तेल कीमतों में इजाफा हुआ है.राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे महंगा हुआ है तो डीजल की कीमत में 52 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बढ़त के बाद दिल्ली में डीजल की 72 रुपये के पार चली गई है. दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 79.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत 72.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दिल्ली में कल पेट्रोल की कीमत 79.51 रुपये प्रति लीटर थी वहीं डीजल 71.55 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था.मंबईकरों पर भी तेल की कीमतों में बढ़ती मार पड़ी है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में भी 48 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत 87.99 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 76.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में कल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 86.91 रुपये प्रति लीटर था वहीं डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर था.डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की बढ़त के साथ 71.95 पर खुला लेकिन दिन का कारोबार चढ़ते चढ़ते रुपये में गिरावट बढ़ गई और ये 72 रुपये प्रति डॉलर के पार चला गया है. कल के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71.99 पर बंद हुआ था.पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से सरकार की ओर से राहत का कोई संकेत नहीं है. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव हो रहा है और इनमें कोई तय बदलाव नहीं दिख रहा है.पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का आयोजन किया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के अलावा LPG गैस की कीमत दुगनी हो चुकी है. सुरजेवाला ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम के 3 बजे तक भारत बंद रहेगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






