‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो आज से टीवी पर ऑन एयर हो रहा है। यह 10वां सीजन है जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। इस शो का हर सीजन सफल रहा है ऐसे में इस सीजन को लेकर भी शो के निर्माताओं की काफी उम्मीदें है। इस बीच हम आपको ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 6’ के सेट पर घटी ऐसी घटना के बारे में आपको बताएंगे जिसमें अनिल कपूर अमिताभ बच्चन के पैर पर गिर पड़े थे। दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ यानी कि ‘केबीसी’ में हर रियलिटी शो की तरह समय समय पर सेलिब्रिटीज आते रहते हैं। इससे न केवल शो की टीआरपी को फायदा होता है बल्कि शो में दर्शक अपने चहेते स्टार्स के बारे में भी जानते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 6’ में हुआ था। सीजन 6 में शो के दौरान अनिल कपूर भी सेट पर बतौर मेहमान आए थे। उस वक्त बिग बी ने अनिल कपूर से फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के बारे में पूछा था। अनिल ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा था- ‘मैं इस फिल्म को पहले करना ही नहीं चाहता था। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं डैनी बॉयल को नहीं जानता था। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और किरदार के बारे में पता चला। उससे बाद मुझे अहसास हुआ कि यह तो मैंने आपको स्क्रीन पर करते हुए देखा है। ‘अनिल कपूर ने आगे कहा – ‘मैंने तुंरत केबीसी के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बासु को फोन किया और शो के बारे में जानकारी देने को कहा। उसके बाद शो के सेट पर गया तो वहां पर मॉक सेशन चल रहा था। मैं लगातार 3 दिन तक गया। फिर मैंने कहा अमित जी के पैर कहां हैं, मैं उनके पैर छूना चाहता हूं। मैंने अपनी करियर में इससे ज्यादा एजुकेटिव शो नहीं देखा। ‘इसके बाद शो में अमिताभ के कहने पर अनिल ने डांस किया। फिर अनिल ने अमिताभ को डांस के लिए कहा। अनिल ने कहा – ‘सर मेरा डांस काफी सरल था इसलिए दर्शक आपको स्टेप्स देखना चाहते हैं। ‘ अनिल के यह कहते ही अमिताभ ने अनिल को सीट पर बैठने को कहा। इसके बाद अचानक अनिल अमिताभ के पैरों में गिर गए जिसके बाद अमिताभ ने उन्हें उठा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






