देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बैंक के नाम पर फर्जी संदेश फैलाया जा रहा है और बैंक के ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है. SBI का कहना है कि बैंक कभी भी कोई भी जानकारी एसएमएस के जरिए नहीं मांगता है. आपको बता दें कि हाल में ऐसे कई ग्रुप पकड़े गए हैं जो लोगों से बैंक या फिर आरबीआई के नाम पर ठगी कर रहे थे. SBI की चेतावनी-SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर कहा है कि उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं मांगी है. बैंक के ग्राहक किसी को भी व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें. SBI ने ये भी कहा है कि अगर किसी ग्राहक ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे दी है तो वह तुरंत SBI को इसकी जानकारी दें
ब्लॉक करें SMS नंबर-अगर आप दी गई वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपके नाम, ईमेल पता, ईमेल पासवर्ड, कार्ड नंबर, कार्ड की वैलेडिटी और एक्सपायरी डेट तथा कार्ड का CVV नंबर मांगा जाता है. SBI ने कहा है कि ग्राहक इस तरह की कोई भी जानकारी देने से परहेज करें और उस संदेश भेजने वाले नंबर को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक कर दें.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






