बीते दिनों अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के कैंसर से ग्रस्त होने की खबर आई थी. इस बारे में खुद सोनाली ने ट्विट कर जानकारी दी थी. इसके बाद भी वह अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट लगातार शेयर कर रही हैं. खास बात ये है कि इस मुश्किल दौर में भी सोनाली काफी सकारात्मक तरीके से सामने आ रही हैं.कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने लंबे बालों को कटाकर बॉब कट हेयर स्टाइल लिया था. अब उन्होंने एक और नया लुक ले लिया है. सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह बिना बालों के नजर आ रही हैं. तस्वीर में वह अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं. ये तस्वीर ऋतिक रोशन ने खींची है
तस्वीर में सोनाली के साथ सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय हैं. इस पोस्ट के साथ सोनाली ने लिखा है- ये मैं हूं. और इस पल मैं बहुत खुश हूं. लोग मुझे हैरानी से देखते हैं, जब मैं ऐसा कहती हूं. लेकिन ये सच है. मैं बताती हूं क्यों. ऐसा इसलिए है क्योंकि अब मैं हर पल को खुलकर जी रही हूं. हर मौके में खुशियां तलाश रही हूं. कभी कभी बहुत दर्द और कमजोरी महसूस होती है, लेकिन मैं वो सब कर रही हूं, जो करना चाहती हूं. उन लोगों से मिल रही हूं, जिनसे मैं प्यार करती हूं. मैं अपने सभी दोस्ती की आभारी हूं, जो मुझे मजबूती देते हैं. साथ ही उन्होंने अपने सभी दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे भी विश किया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






