अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर एकजुट विपक्ष ने कमर कस ली है. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भले ही महागठबंधन ने प्रधानमंत्री के चेहरे के बिना लोकसभा चुनाव में उतरने की रणनीति बनाई हो, लेकिन विभिन्न पार्टियों से पीएम चेहरे की दावेदारी को लेकर नाम सामने आ रहे हैं. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी का नाम भी है. पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने महागठबंधन के पीएम चेहरे के लिए ममता बनर्जी का समर्थन जताया है.एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अगर महागठबंधन के पीएम चेहरे के तौर पर ममता बनर्जी का नाम बढ़ाया जाता है, तो वह इसका समर्थन करेंगे. महागठबंधन को इससे फायदा ही होगा.’85 वर्षीय देवगौड़ा का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब महागठबंधन के विभिन्न दलों में प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर मतभेद सामने आ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी पीएम कैंडिडेट होने की इच्छा इशारों-इशारों में जाहिर कर चुकी हैं. वहीं, महागठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनके अध्यक्ष राहुल गांधी ही पीएम मोदी के खिलाफ महागठबंधन का चेहरा बने.कर्नाटक में कांग्रेस के समर्थन से देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने सरकार बनाई है. लेकिन, देवगौड़ा अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस के प्रति थोड़ी अलग राय रखते हैं. उनका कहना है, ‘आने वाले चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस विपक्षी एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’इसके साथ ही गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस के नाम से बिखर रहा विपक्ष अब एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में लगा है. सोनिया गांधी इसमें बड़े रोल में खड़ी हो गई हैं. दरअसल, सोनिया गांधी ही ऐसी नेता हैं, जिनकी बात टालना विपक्ष के किसी भी नेता के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पशोपेश की स्थिति को साफ करने के लिए महागठबंधन आने वाले दिनों में पीएम उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






