बहराइच 30 जुलाई 2018। पत्रकार समाज का मार्गदर्शक है और सदैव ही समाज को सत्यता का बोध कराया है। पत्रकारो की लेखनी ने समाज को एक नई दिशा प्रदान की है एवं अपनी खोजपूर्ण व ओजस्वी भाषा से सत्यता के प्रति पे्ररित किया है। परन्तु वर्तमान समय में समाज मे बढ़ते जयारम व अपराध ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अत्यन्त गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर दी है। पत्रकारो के समक्ष सत्यता के उजागर के समय उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु पत्रकार प्रोटेक्शन बिल (पत्रकार सुरक्षा कानून) उत्तर प्रदेश मे लागू किया जाना अत्यन्त आवश्यक हो गया है। उक्त बातें पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा जी ने कही। नगर के किसान महाविद्यालय के सभागार में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारो को सम्मानित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि प्रिन्ट मीडिया सदैव ही जोखिम उठाकर समाज को सच्चाई व बुराई से अवगत कराता आया है परन्तु सोशल मीडिया विशेषता न्यूज चैनलो के आ जाने के बाद से समाज मे समाचारो के प्रेषण व श्रवण का नजरिया बदला है। न्यूज चैनलो के माध्यम से समाचार प्रेषण के दौरान राष्ट्रीय व सामाजिक स्तर पर कुछ ऐसे पहलू होते है जिन्हे उजागर किये जाने से सुरक्षा को घात लग सकती है परन्तु न्यूज चैनलो के द्वारा उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है तब कहीं कोई आरोप नही लगता। परन्तु प्रिन्ट मीडिया पर आज भी रूपये लेकर न्यूज छापने व गलत खबरो का प्रकाशन करने का आरोप लगाया जाता है। ऐसे मे पत्रकार प्रोटेक्शन बिल पास होने से पत्रकार स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे व अपनी कलम से सत्यता को निर्भिकता पूर्वक उजागर कर सकंेगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नगर मजिस्टेªट प्रदीप यादव, आपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा व प्रदेेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी ‘‘अतुल’’ द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माॅ की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके उपरान्त बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम मंे बहराइच जिलाध्यक्ष श्री राम गोपाल गुप्ता, महामंत्री अनुराग गुप्ता व प्रदेश सचिव रमेश चन्द्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियो द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी, नेपाल-भारत संयुक्त पत्रकार मंच के पत्रकार पूर्णलाल चूके, झलकारे, संतोष शुुक्ला, केडीसी प्राचार्य डा0 एस.पी.सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकारो का माल्र्यापण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व0 राम अचल सिंह, स्व0 लाल जी वर्मा, स्व0 सुरेश चन्द्र गुप्ता व स्व0 सुशील श्रीवास्तव को मरणोपरान्त उनके परिजनो को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिले के वरिष्ठ पत्रकारो में सतीश श्रीवास्तव, हेमंत मिश्र, आनन्द गुप्ता, श्याम जी गुप्ता, संजय अवस्थी, अनीमुल हक, जय चन्द सोनी, एस0एम0 जैदी, कल्बे अब्बास, कादरी, अतहर मेहंदी, दिवाकर सिंह, अजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, अनुराग पाठक, मोनिष अजीज, अंकुर गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, अरूण मिश्रा समेत अन्य जनपदो श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, लखीमपुर आदि से पहंुचे वरिष्ठ पत्रकारो तथा कविगण डा0 अशोक गुलशन, मिथिलेश जायसवाल, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी, डा0 विकास दीप वर्मा, शफीउद्दीन जैदी, मदन मोहन उपाध्याय को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल अवस्थी ने कहा कि नेपाल राष्ट्र से पधारे पत्रकार साथियों का स्वागत व अभिनन्दन है। उन्होेने कहा कि आम आदमी की पीड़ा को उजागर करने वाला पत्रकार ही यदि आज के समय मे पीड़ित है तो अनुभव किया जा सकता है कि आमजन की पीड़ा किस हद तक अधिक होगी। मीडिया की चमक-दमक से आज का नवोदित पत्रकार भले ही प्रभावित हो रहा है लेकिन पत्रकार की लेखनी आज भी सत्यता को उजागर कर रही है। उन्होने कहा कि पत्रकारो की दशा को देखकर पत्रकारो को एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष श्री राम गोपाल गुप्ता ने कहा कि पत्रकारो के सम्मान मे कार्यक्रम का आयोजन कर अत्यधिक हर्ष हो रहा है साथ ही संगठन के पदाधिकारियो का सहयोग व एकजुटता संगठन को और आगे ले जायेगा। उन्होने कहा कि उनकी इच्छा पत्रकारो को समाज मे सम्मान दिलाना व सुरक्षा का भाव पैदा करना है। कार्यक्रम का संचालन आपवा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र व नेपाल राष्ट्र के रेडिया बागेश्वरी के संतोष शुक्ला ने किया। कार्यक्रम मे आपवा के प्रदेश महासचिव जतिन यज्ञसैनी, कोषाध्यक्ष परितोष वर्मा, जिला सचिव जगत मलिक, जिला मंत्री सुनील सोनी, नगर सचिव राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार गुप्ता, रामजीत शुक्ला, विजय गुप्ता, अतीश श्रीवास्तव, अस्मित रस्तोगी, संजय कुमार वर्मा, रूद्र प्रताप आदि का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






