बाजार से पूंजी निकासी की चिंताओं और डॉलर की जोरदार मांग के कारण भारतीय रुपये में लगातार गिरावट आई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिकॉर्ड निचले स्तर 69.15 पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले आज रुपया 4 पैसे की तेजी के साथ 69.01 पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में पैसे में गिरावट देखी गई. आपको बता दें कि गुरुवार को जब बाजार बंद हुआ तो रुपया डॉलर के मुकाबले 69.05 के स्तर पर बंद हुआ था.रुपये की गिरावट की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम के बढ़ने और बढ़ते चालू खाता घाटा को लेकर जारी चिंताओं ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर असर डाला है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






