दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. उनके फैन्स इस खबर का इंतज़ार कर रहे थे कि दीपिका और रणवीर कब एक-दूजे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.ऐसे में जो खबर सामने आ रही है वो उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी साबित हो रही है. खबर के मुताबिक, दीपिका और रणवीर 10 नवंबर को शादी करने वाले हैं.’स्पॉटबॉय’ में छपी खबर के मुताबिक, 10 नवंबर ही वो खास दिन है, जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.इससे पहले दोनों की शादी की तारीख 19 नवंबर तय की गई थी, जो किसी को पसंद नहीं आई. इसके बाद तारीख को थोड़ा और बढ़ाया गया. अब 10 नवंबर को दोनों पति-पत्नी के तौर पर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी, दीपिका के होम टाउन बंगलुरु में होगी. इसके बाद मुंबई में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद रहेंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






