Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, July 11, 2025 12:41:48 AM

वीडियो देखें

282 सीटें जीतने वाली बीजेपी पहुंची 273 पर, विपक्ष रेस में आगे

282 सीटें जीतने वाली बीजेपी पहुंची 273 पर, विपक्ष रेस में आगे

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नगालैंड की 4 लोकसभा सीटों, 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव और कर्नाटक की आरआनगर सीट पर हुए चुनाव के नतीजे सामने हैं. कर्नाटक की सीट को छोड़ दिया जाए, तो कुल 14 सीटों के उपचुनाव में से बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सिर्फ 4 पर जीत हासिल की, जबकि 10 सीटों विरोधी पार्टियों के खाते में गईं. वहीं, 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश में कुल 27 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें से बीजेपी को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली. जबकि, 8 सीटें विरोधी दलों ने छीन ली. इस तरह 2014 के आम चुनाव में 282 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2018 तक 273 सीटों पर सिमट कर रह गई है.जिन 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से 3 पर पिछली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, इनमें से सिर्फ महाराष्ट्र की पालघर सीट ही बीजेपी अपने पास बरकरार रख पाई. उपचुनाव में सबकी निगाहें यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर रही. यहां सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी एकता के बूते लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी का कमल नहीं खिलने दिया. वहीं, कांग्रेस समर्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी बीजेपी से महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट छीन ली.लोकसभा उपचुनावों में अपनी तीन में से एक सीट बरकरार रखने वाली बीजेपी के पास संसद के 539 सदस्यों वाले सदन में 273 सीटों का बहुमत रह गया है. लोकसभा में 543 निर्वाचित सदस्य हैं, लेकिन इसकी चार सीटों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. कर्नाटक के तीन सदस्य त्यागपत्र दे चुके हैं, जबकि कश्मीर की अनंतनाग सीट खाली पड़ी है. अनंतनाग सीट के लिए पिछले साल मई में होने जा रहे उपचुनाव को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था.अगर व्यावहारिक रूप से देखें तो बीजेपी के पास 274 सदस्यों का संख्याबल है, क्योंकि दोनों मनोनीत सदस्य भी इसी पार्टी से संबंधित हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 सीटें जीती थीं, लेकिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न उपचुनावों के बाद इसकी सीटों में कमी आई है.बहरहाल, इससे सरकार पर बहुत मामूली असर पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास करीब 315 सीटें हैं. चार लोकसभा सीटों के लिए 28 मई को उपचुनाव हुए थे. आम चुनाव में बीजेपी ने इनमें से तीन सीटें जीती थीं. लेकिन, उपचुनाव में वह अपनी एक ही सीट बरकरार रख पाई. उसे महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एक-एक सीट गंवानी पड़ी.उपचुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,”लंबी छलांग लगाने के लिए आपको दो कदम पीछे हटना पड़ता है.”जाहिर है उनका संकेत अगले लोकसभा चुनावों की तरफ था. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी के लिए यह हार अच्छा संकेत नहीं है. ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि मिशन 2019 के लिए विपक्ष ने बीजेपी को जो ‘फिटनेस चैलेंज’ दिया है, पार्टी उसका सामना कैसे करती है?
2018 (10 सीटों पर उपचुनाव)
1. कैराना (यूपी)- BJP की सीट, RLD जीती
2. पालघर (महाराष्ट्र)- BJP की सीट, BJP जीती
3. भंडारा-गोंदिया (महाराष्ट्र)- BJP की सीट, NCP जीती
4. नगालैंड- BJP सहयोगी NDPP की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
5. अररिया (बिहार)- RJD की सीट, RJD जीती
6. फूलपुर (यूपी)- BJP की सीट, समाजवादी पार्टी (SP)जीती
7. गोरखपुर (यूपी)- BJP की सीट, समाजवादी पार्टी (SP)जीती
8. अलवर (राजस्थान)- BJP की सीट, कांग्रेस जीती
9. अजमेर (राजस्थान)- BJP की सीट, कांग्रेस जीती
10 उलबेरिया (पश्चिम बंगाल)- TMC की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
2017 (4 सीटों पर उपचुनाव)
1.गुरदासपुर (पंजाब)- BJP की सीट, कांग्रेस की जीत
2.अमृतसर (पंजाब)- कांग्रेस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
3. श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)- PDP की सीट, नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत
4. मलप्पुरम (केरल)- IUML की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
2016 (5 सीटों पर उपचुनाव)
1.तुरा (मेघालय)- NPP की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
2.शहडोल (मध्य प्रदेश)- BJP की सीट, BJP की जीत
3.तमलुक (पश्चिम बंगाल)- TMC की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
4.कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)- TMC की सीट, TMC की जीत
5.लखीमपुर (यूपी)- BJP की सीट, BJP की जीत
2015 (3 सीटों पर उपचुनाव)
1.रतलाम(मध्य प्रदेश)- BJP की सीट, कांग्रेस जीती
2.बनगांव (पश्चिम बंगाल)- TMC की सीट, TMC की जीत
3.वारंगल (तेलंगाना)- TRS की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
2014 (5 सीटों पर उपचुनाव)
1.वडोदरा (गुजरात)- BJP की सीट, BJP की जीत
2.बीड (महाराष्ट्र)- BJP की सीट, BJP की जीत
3.मैनपुरी (यूपी)- समाजवादी पार्टी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
4.मेडक (तेलंगाना)- TRS की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
5.कंधमाल (ओडिशा)- BJD की सीट, BJD की जीत

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *