रमज़ान के पाक महीने में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को भी आतंकियों की तरफ से हमला किया गया. आतंकियों ने काकापोरा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका, अभी तक इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं आई है. हालांकि, पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर आतंकियों को जवाब दिया है.इससे पहले मंगलवार शाम को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया. इस हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गया है. आपको बता दें कि रमज़ान के पाक महीने में भी आतंकियों की तरफ से हमला करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.अधिकारियों के मुताबिक, एसपीओ अकीब वागे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा के पुचल गांव में रेल पटरी के पास एसपीओ अकीब वागे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी के दोनों पैरों में गोली लगी है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.आपको बता दें कि बीते गुरुवार भी आतंकियों ने जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया था. आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी को निशाना बनाया गया था, इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे. जिसमें तीन पुलिस वाले शामिल थे.पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से लगातार पुलिस और सेना के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में कुछ पुलिसवालों और जवानों पर हमला कर उनके हथियार भी छीने गए थे.रमज़ान में नहीं होगा सैन्य ऑपरेशन
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमज़ान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. भारत सरकार की ओर से कहा गया कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. बता दें, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांग पर जम्मू-कश्मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दी. केंद्र के इस आदेश के मुताबिक, रमजान के महीने में सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर में कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे. हालांकि, सुरक्षाबलों के पास ये अधिकार है कि किसी भी हमले के दौरान वो जवाबी कार्रवाई कर सकें.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






