मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले 10वीं क्लास के प्रतिभाशाली छात्र पीयूष निमोदा ने अपने कठिन प्रयासों से एक ऐसी इलेक्ट्रिक इको बाइक बनाई है। जो कि मात्र 5 रुपए के बिजली के खर्च पर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह बाइक बिल्कुल इको फ्रेंडली है। इस इको फ्रेंडली बाइक के साइलेंसर से बिल्कुल भी धुंआ नहीं आता है। इसके साथ ही इस इको बाइक में आपको पेट्रोल डलवाने और गियर डालने का भी कोई झंझट नहीं है। इस बाइक में 12-12 वोल्ट की 4 बैटरी लगी हुई है। इन चारों बैटरियों से इस बाइक को 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक पावर मिलता है। 
इसके साथ ही इस बाइक में से गियर सिस्टम को हटा दिया गया है और सीधे एक्सीलेटर से ही स्पीड को कम और ज्यादा किया जा सकता है। इसके साथ ही इस तरह की बाइक को चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं है। यह बाइक दो से तीन लोगों का वजन बड़ी आसानी से उठा सकती है। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस बाइक को बनाने में 12 हजार की कीमत बैटरी, 8 हजार की कीमत की इलेक्ट्रिक मोटर, 2 हजार रुपए का अल्टीनेटर और 3 हजार रुपए का आल्टीनेट लगाया गया है। इस बाइक की कुल मिलाकर कीमत 25 हजार रुपए बैठती है। 
इस बाइक को बनाने वाले छात्र पीयूष ने कहा कि प्रधानाचार्य एके पांडा, शिक्षक PK शर्मा, हसीन अहमद और पंकज कुकरेजा के मार्गदर्शन किए जाने के बाद ही उसने इस बाइक को बनाया है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि कानपुर के केवीए में आयोजित हुए एग्जीबिशन के दौरान इस बाइक के मॉडल को प्रदर्शित किया गया था। और उस एग्जीबिशन के चीफ गेस्ट के रुप में आईआईटी कानपुर के फिजिक्स प्रोफेसर SP वर्मा थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






